रमन कपूर ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा की जाए

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमन कपूर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर मांग की कि पंजाब राज्य में आने वाले विधान सभा चुनावों को मध्यनजऱ रखते हुए पंजाब राज्य के आठ लाख छोटे व्यपारियों के हितों की रक्षा की जाए। अपने पत्र में उन्होने मांग की कि पिछले साढे चार वर्ष से कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने छोटे व्यपारियों के हितों का बिल्कुल ख्याल रखा ना ही उनकी जायज़ मांगों को स्वीकार किया। प्रधान रमन कपूर ने बताया इस समय पंजाब राज्य में जो स्वास्थ्य सबंधी बीमा योजनायें हैं उनमें आठ लाख छोटे व्यपारियों को शामिल नहीं किया जा रहा।

Advertisements

इन आठ लाख छोटे व्यपारियों की कुल वोट पचास लाख के करीब बनती है। पत्र में उन्होने बताया कि पंजाब के ज्यादातर विधायकों को इस योजना के बारे में जानकारी ही नहीं है। रमन कपूर ने कहा कि मैने व्यक्तिगत रुप से इस बारे में उप-मुख्य मंत्री पंजाब सुखजिंद्र सिंह रंधावा तथा वित मंत्री पनप्रीत बादल से मिल कर उचित कारवाई करने की मांग की थी, परन्तु अभि तक कोई कारवाई नहीं हुई। उन्होने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू तथा मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से मांग की कि पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले-पहले इन आठ लाख छोटे व्यपारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के बीमा योजना के अंर्तगत कार्ड बनाये जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here