नाजायज़ शराब ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही-मंड क्षेत्र में 57 भूमिगत गड्ढों में से 57000 किलोग्राम लाहन बरामद

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर रेंज 1 और 2 की आबकारी टीमों ने आज नाजायज शराब माफिया ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए बिलगा, नूरमहल और फिल्लौर के मंड इलाके में 57 भूमिगत गड्ढों में से 57000 किलोग्राम लाहन बरामद की है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए सरकारी वक्ता ने बताया कि जालंधर पूर्वी और पश्चिम के आबकारी आधिकारियों की निगरानी में आबकारी पुलिस स्टाफ के साथ बिलगा, नूरमहल और फिल्लौर के मंड क्षेत्र में गाँव भोडे, बुर्ज, बूटे देया छन्ना, बेहड़ा और बूटे देया छन्ना नज़दीक सुबह सर्च अभियान चलाया गया।

Advertisements

रेंज जालंधर 1और 2के एक्साईज इंस्पेक्टर रेशम लाल, रवीन्द्र सिंह, राम मूर्ति, परमजीत सिंह और बलदेव क्रिशन के नेतृत्व वाली टीम की तरफ से 57 भूमिगत गड्ढों में से लगभग 57000 किलोग्राम लाहन के इलावा एक ट्यूब में से 50 बोतलें नाजायज शराब निर्यात की गई, जिसको नष्ट कर दिया गया। टीम की तरफ से तीन लोहे के ड्रंम और लोहे के पाँच कनटेनर भी ज़ब्त किये गए है। वक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में नाजायज शराब ख़िलाफ़ शिकंजा और कसा जाएगा और इसमें शामिल पाए जाने वाले व्यक्तियों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here