परमात्मा द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को निभा रहा है सोसायटी का हर सदस्य: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी की तरफ से एक व्यक्ति को रोशनी प्रदान करने उपरांत उसकी पट्टी खोली गई। प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में वैष्णो धाम मईयां जी असी नौकर तेरे में स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्याम लाल विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने सरबजीत सिंह निवासी भगत नगर, होशियारपुर की आंखों से पट्टी खोली व उन्हें रोशनी मिलने की बधाई दी।

Advertisements

रोटरी आई बैंक ने सरबजीत के जीवन में भरी रोशनी, लगवाई एक आंख

गौरतलब है कि सरबजीत सिंह पिछले लंबे समय से कार्नियल ब्लाइंडनैस से पीडि़त थे तथा कुछ समय पहले ही किसी परिचित द्वारा रोटरी आई बैंक को उन्हें आंख लगाने संबंधी निवेदन किया था। जिस पर सोसायटी ने कुछ ही समय में सरबजीत का आप्रेशन करवाकर उन्हें एक आंख लगाकर उन्हें इस सुंदर संसार को देखने लायक बनाया है। इस मौके पर श्याम लाल ने कहाकि कार्नियल ब्लाइंडनैस से पीडि़तों की जो सेवा रोटरी आई बैंक कर रहा है उसका कोई मोल नहीं है। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि सोसायटी का प्रत्येक सदस्य परमात्मा द्वारा उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी निभा रहा है। मानव जन्म मानवता एवं पर्यावरण के काम आए इससे बड़ी कोई बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि सोसायटी को मरणोपरांत जिस भी पुण्य आत्मा की आंखें प्राप्त होती हैं उन्हें दो लोगों को लगाया जाता है ताकि दो अंधेरी जिंदगियां रोशन हो सकें। उन्होंने बताया कि वैष्णो धाम में सोसायटी कार्यालय खुलने से अब लोग नेत्रदान के प्रति और भी जागरुक हो सकेंगे, क्योंकि यहां पर समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने से लोगों में जागरुकता आएगी। संजीव अरोड़ा ने बताया कि सरबजीत सिंह जोकि पिछले लंबे समय से दोनों आंखों से देखने में असमर्थ हो गए थे, संबंधी सूचना मिलने पर सोसायटी ने आंखें मिलने पर तुरंत इनका आप्रेशन करवाकर अपने उद्देश्य अनुसार कार्य किया है। इस मौके पर जेबी बहल व कुलदीप राय गुप्ता ने कहा कि जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान को हमें जीवन का अंग बनाना है ताकि परमात्मा द्वारा दिया गया हमारा शरीर जीते-जी व संसार से जाने के बाद भी मानवता की सेवा कर सके। कार्यक्रम में अन्य के अलावा मंदिर प्रबंधक कमेटी के सचिव विजय कश्यप, कुलदीप मल्होत्रा, राकेश भार्गव, मिंटू गुप्ता, मीडिया प्रभारी अश्विनी छोटा, सोसायटी की तरफ से जेबी बहल, कुलदीप राय गुप्ता, प्रिं. डीके शर्मा, अविनाश सूद, राजिंदर मोदगिल, विजय अरोड़ा, अमित नागपाल, तरुण सरीन, सिद्धार्थ गुलाटी, राजेश नकड़ा, रमिंदर कुमार, कमल खुराना, अश्विनी गैंद, लक्की ठाकुर, दीपक पुरी, सुखबीर सिंह मल्होत्रा, खुशी राम, गुरवीर सिंह, विकास शर्मा, पवन शर्मा, सुरिंदर शर्मा, राजन शर्मा व दिनेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here