पुलिस के खिलाफ बोलने वाले सिद्धू को डीएसपी दिलशेर ने भेजा मानहानि नोटिस, बोले-माफी मांगें सिद्धू

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब कांग्रेस के प्रधान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कपूरथला में पुलिस के लिए आपत्तिजनक शब्द बोलने पर सिद्धू पर मानहानि का दावा ठोका गया है। मानहानि का दावा ठोकने वाले चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल हैं। उन्होंने नवजोत सिद्धू को नोटिस भेजा और 21 दिन के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है। अगर माफी नहीं मांगी तो फिर सिद्धू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

यह नोटिस नवजोत सिद्धू के थानेदार की पेंट गीली होने वाले बयान के खिलाफ भेजा है। इससे पहले चंदेल ने वीडियो जारी कर सिद्धू के बयान को शर्मनाक बता उसकी निंदा की है। चंदेल ने यह भी कहा कि अगर पुलिस साथ न हो तो सिद्धू की बात कोई रिक्शावाला भी नहीं सुनेगा। हालांकि सिद्धू ने कहा कि यह बात सामान्य तौर पर बोली गई थी, किसी खास के लिए नहीं थी। उनके बयान को तोड़मरोडक़र पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here