आखिर नवजोत सिद्धू ने मांगी माफी, जनसभाओं में दिया था पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक बयान

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पुलिस के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर घिरे पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार बुधवार को सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली। एक सार्वजनिक इंटरव्यू के दौरान सिद्धू से जब उनके पुलिस फोर्स संबंधी बयान के बारे में सवाल किए गए तो सिद्धू ने पहले तो टालमटोल करते हुए कहा कि वह कई जगह काफी लंबे-चौड़े भाषण देते हैं, लेकिन इस तरह की बातें चुनाव के दौरान मुद्दा बना ली जाती हैं। फिर भी अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं। सिद्धू ने कहा कि यह बात तो वह बीते 15 साल से कहते रहे हैं, लेकिन ऐसा कहते हुए उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

Advertisements

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने सुलतानपुर लोधी और बटाला में कांग्रेस की जनसभाओं दौरान पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसकी हर तरफ निंदा हो रही थी और नवजोत सिंह सिद्धू विरोधी पार्टियों के भी निशाने पर थे। सुलतानपुर लोधी में कांग्रेस विधायक नवतेज सिंह चीमा के पक्ष में चुनाव रैली और बटाला में कांग्रेस नेता अश्विनी सेखड़ी के पक्ष में चुनाव रैली के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने उक्त दोनों नेताओं के हवाले से कहा था कि ये नेता जरा खंगारते भी हैं तो थानेदार की पैंट गीली कर देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here