लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस: गगनदीप के खाते में जमा करवाए गए थे 3 लाख रुपए

लुधियाना (द स्टैलर न्यूज)। लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि गगनदीप के पर्सनल अकाउंट में 9 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक 3 लाख रुपए जमा हुए थे, जो किसी विदेशी अकाऊंट से नहीं बल्कि भारत से अलग-अलग स्थानों से ही किश्तों में जमा करवाए गए थे। बता दें कि पुलिस रणजीत सिंह और सुखजिंदर सिंह को स्थानीय सीआईए 1 में लेकर आई थी और यहां पर उनसे काफी लंबे समय तक पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने पूछताछ की। डीसी कार्यालय की तरफ से और पुलिस कमिश्नर कार्यालय की तरफ से किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। पूरा एरिया सील है। जांच एजेंसियों की करीब 4-5 टीमें वारदात के बाद से ही खन्ना और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे को छान रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर खास नजर रखी जा रही है।

Advertisements

सूत्रों के मुताबिक गगनदीप को बम प्लांट करने की ट्रेनिंग दी गई थी। पुलिस ये खंगालने में लगी है कि ट्रेनिंग किसने और किस जगह पर दी। गगनदीप के जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद की करीब ढाई माह की उसकी गतिविधियों को खंगाला जा रहा है। बताते हैं कि पंजाब में नशे के साथ पकड़े गए लोगों को जांच एजेंसियों ने अपने राडार पर ले लिया है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को नशे के साथ पकड़े गए लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। शक होने पर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here