रोजगारी मंहगाई की समस्या से नौजवानों को सुविधाएं देने के लिए काम करना ही शिवसेना का लक्ष्य: गुलाब चंद दुबे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाल ठाकरे की एक बैठक में महाराष्ट्र से आए राष्ट्रीय संगघटक गुलाब चंद दुबे जी से राज्य कार्यकारी प्रमुख हरीश सिंगला और राज्य सीनियर उपप्रमुख रणजीत राणा शम्मी शर्मा से पंजाब में आने वाले चुनावों पर चर्चा की गईथ इस अवसर पर राष्ट्रीय संगघटक गुलाब चंद्र दुबे जी ने कहां की कुछ आंतकवादी ताकते पंजाब में पाकिस्तान की शहर माहौल खराब करने की लगातार नाकाम कोशिश कर रही हैंथ जिसका पंजाब के शिवसनिक डटकर मुकाबला कर रहे हैं इस अवसर पर उन्होंने कहा किस शिवसेना पंजाब में 50 से ज्यादा सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को चुनाव में उतार रही है, क्योंकि पंजाब में बेरोजगारी मंहगाई की समस्या से नौजवान जूझ रहे हैं और रोजगार की तलाश में पंजाब की जवानी विदेशों में जाकर काम करने को मजबूर हैथ शिवसेना का मुख्य एजेंडा बेरोजगारी खत्म करने व्यापारी वर्ग और उद्योगपति वर्ग को भ्रष्टाचारी अधिकारियों से बचाने और उनको आसानी से व्यापार करने के अवसर पैदा कर व ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए काम करना ही शिवसेना का लक्ष्य है.

Advertisements

उन्होंने कहां की पंजाब को लूटने की मंशा से सियासी पार्टियां लोगों को झूठे सब्जबाग दिखा रही हैं और चुनाव जीतने की लालसा से एक दूसरे से बढ़कर मुफ्त की घोषणा करके लोगों को नचाने का काम कर रही हैं इसलिए शिवसेना की चुनाव आयोग से अपील है कि कि जो भी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए चुनावों दौरान जो भी घोषणाएं करती हैं उनसे उनसे एफिडेविट लिया जाए और सत्ता प्राप्त करने वाले पार्टी 6 महीने के अंदर अंदर उन घोषणाओं को लागू नहीं करती तो उस सरकार को तुरंत बर्खास्त कर दे उनका चुनाव चिन्ह जप्त कर के उनकी मान्यता खत्म की जाए इस अवसर पर सोमराज बाजवा परमजीत सिंह पाला गुरचरण सिंह सोनू नरेंद्र बाबा मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here