एच.एम. इंटरनैशनल और बैटर थिंक ने मनाया अध्यापक दिवस

HM-International-better-think-celebrate-teachers-day-hoshiarpur-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एच.एम. इंटरनैशनल एवं बैटर थिंक फगवाड़ा रोड की तरफ से अध्यापक दिवस के मौके पर समारोह आयोजित किया गया एवं सैंटर हैड हरजीत सिंह मठारु की तरफ से केक काटकर अध्यापक दिवस की खुशी सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के साथ सांझा की गई।

Advertisements

इस मौके पर हरजीत सिंह मठारु ने कहा कि अध्यापक का दर्जा समाज में सबसे ऊंचा होता है तथा हमारी संस्कृति में अध्यापक दो प्रकार के होते हैं, पहले शैक्षणिक अध्यापक एवं दूसरे अध्यात्मिक अध्यापक तथा दोनों को गुरु कह कर पुकारा जाता है। एक समाज में सिर उठाकर चलना एवं देश के विकास में योगदान डालना सिखाता है तो दूसरा परमात्मा से मिलने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि हमारे भारत राष्ट्र के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के जन्मदिन को समर्पित यह अध्यापक दिवस हमें समाज और राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान करता है।

इस मौके पर अध्यापिका गगनप्रीत कौर, सीमा शर्मा, अनीता के अलावा गैबी व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here