डायरेक्टर दिवस मनाते हुए विद्यार्थियों ने पेश की राजस्थानी संस्कृति की झलक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल टांडा में डायरेक्टर दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल सिस्टर स्टेला की अगुवाई में हुए समागम के दौरान मुख्य मेहमान स्कूल के डायरेक्टर फादर डिन्स का स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों ने राजस्थानी अंदाज में फूल वर्षा से स्वागत किया। फादर डिन्स ने ज्योति जलाते हुए समागम की शुरुआत की।

Advertisements

इस दौरान बच्चों ने प्रेयर डांस करते हुए परमात्मा की वंदना की। समागम के दौरान विद्यार्थियों ने राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी विभिन्न वानगियों वाला सांस्कृतिक प्रोग्राम व कोरियोग्राफी पेश की। इस दौरान फादर डिन्स ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए स्कूल की परंपराओं को और भी उज्जवल करने के लिए छात्रों को मेहनत करने की प्रेरणा की।

इस दौरान सिस्टर विनीता, सिस्टर टेरिस्टा, सिस्टर अनु मरिया, रजिंदर कौर, गुरप्रीत कौर, अर्चना सुमन, रीता भाटिया, वरिंदर कौर, अमनदीप कौर, जसवीर कौर, डिंपल अरोड़ा व स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here