खुशी शर्मा ‘स्टूडैंट अम्बैसडर: क्रिएटिव राइटिंग एंड रिसर्च’ के तौर पर नामित

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। खुशी शर्मा को स्टेट काउंसिल फॉर ऐजूकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी), यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा ‘स्टूडैंट अम्बैसडर: क्रिएटिव राइटिंग एंड रिसर्च’ के तौर पर नामित किया गया है। 12 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, 12वीं कक्षा की छात्रा खुशी शर्मा ने सरकारी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, सैक्टर 10, चण्डीगढ़ में एन.एस.एस. कैंप के अपने 65 वॉलंटियर साथियों को प्रेरित करने के लिए एक इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया, जहाँ खुशी ने बहुत सरल तरीकेे से बताया कि वह कोविड-19 संबंधी खोज के लिए कैसे प्रेरित हुई और उसने यह कैसे किया और कैसे उसने अपनी शुरूआती झिझक और स्व-शंका को दूर किया और कोविड-19 दौरान घर में रहते हुए अपने समय का सर्वाेत्तम प्रयोग करते हुए 320 पन्नों का एक उपन्यास लिखा।
इस अवसर पर श्री सुरिन्दर दहिया, डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी. ने डेटा-विश्लेषण, कोविड-19 के फैलाव संबंधी मॉडलिंग, अस्पताल में दाखि़ल होने और ऑक्सीजन बैडों की ज़रूरत को दर्शाने के ज़रिये वैज्ञानिक खोज में ख़ुशी द्वारा योगदान के लिए उसकी प्रशंसा की, जो राज्य की कोविड-19 संबंधी तैयारियों के लिए मददगार साबित हुआ। श्री दहिया ने घोषणा की कि स्टूडैंट अम्बैसडर के तौर पर खुशी एन.एस.एस. वॉलंटियरों और चण्डीगढ़ के स्कूलों के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ काम करेगी। वह शोध योग्यता के महत्व और विद्यार्थियों में लेखन के हुनर को उत्साहित करेगी। एस.सी.ई.आर.टी. ने कोविड स्थिति के अनुसार अगले दो महीनों के लिए फेस-टू-फेस या ऑनलाइन 16 सैशनों का शड्यूल तैयार किया है। प्रिंसिपल श्रीमती जैस्मीन जोश ने इस पहलकदमी के लिए एस.सी.ई.आर.टी. का धन्यवाद किया और खुशी द्वारा लिखे गए उपन्यास ‘‘द मिसिंग प्रोफेसी: राइज़ ऑफ द ब्लू फीनिक्स’’ को पढक़र इसकी दोस्ती, साहस और उद्देश्यपूर्ण कहानी के तौर पर सराहना की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here