पिटबुल नस्ल के पालतु कुत्ते ने मासूम को बुरी तरह नोचा, मां ने बचाई जान, 3 लोगों पर मामला दर्ज

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। पिटबुल नस्ल के पालतु कुत्ते ने एक बच्चे को बुरी तरह नोच लिया। उसे बचाने के लिए उसकी मां और एक महिला को खासी मुशक्कत करनी पड़ी, जबकि घटनास्थल पर कई लोग मूक दर्शक बने रहे। कुत्ते के मालिक ने भी मासूम को कुत्ते से बचाने का प्रयास नहीं किया और वह भी छत पर खड़ा देखता रहा। घटना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली के सादोपुर गांव की है। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। अब घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और इनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

Advertisements

सोमवार को सादोपुर गांव के जगवीर का छह वर्षीय बेटा शौर्य गली से गुजर रहा था। इसी दौरान रविंद्र के पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने उसे घेर लिया। कुत्ते ने शौर्य पर बुरी तरह हमला किया। रास्ते से गुजर रही दो युवतियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बच्चे को बचाया, लेकिन जब तक शौर्य लहूलुहान हो चुका था। जब शौर्य का पिता जगवीर रविंद्र से कुत्ते की शिकायत करने पहुंचा तो रविंद्र ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद घायल बच्चे शौर्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उसे कैलाश अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
घायल बच्चे शौर्य के परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले भी कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया था। मगर किसी तरह अपने घर के दरवाजे के पीछे छुप गया था। लेकिन इस बार कुत्ते ने दूसरी बार हमला करके बच्चे को गली में ही बुरी तरह घायल कर दिया। जांच करने वाले पुलिस अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि कुत्ते के काटने की शिकायत मिलने के बाद कुत्ते के मालिक रविंद्र और सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here