हुंडई की भारत विरोधी पोस्ट पर साउथ कोरिया ने मांगी माफी

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। कश्मीर पर साउथ कोरियन कंपनी हुंडई के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अब खुद साउथ कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने मंगलवार को भारत से माफी मांगी। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। उधर, साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में भारत के राजदूत ने भी हुंडई मुख्यालय से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। इस बीच, यह विवाद अब और भी बड़ा हो गया है। अब इसकी जद में केएफसी, डोमीनोका, पिज्जा हट, ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड और किआ मोटर्स भी आ गई हैं। सोशल मीडिया पर इन सभी कंपनियों के पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से भी 5 फरवरी को कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर किए गए पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इसके बाद इनके भी बायकॉट की मांग शुरू हो गई है। इन कंपनियों ने भी अब माफी मांगनी शुरू कर दी है।

Advertisements

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से 5 फरवरी को कथित ‘कश्मीर सॉलिडेरिटी डे’ मनाए जाने पर हुंडई पाकिस्तान ने एक ट्वीट किया था। जिसमें पाकिस्तान का समर्थन करते हुए कश्मीर की आतंकी हिंसा को आजादी की लड़ाई बताया गया था। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने हुंडई मोटर्स को जमकर ट्रोल किया था। इसके बाद विवादित ट्वीट को तत्काल हटा लिया गया था, लेकिन इसके स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया पर अब भी वायरल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here