मोबाइल बैंकिंग, बैंकिंग फ्रॉड, फ्रॉड कॉल्स बारे किया जागरूक

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने की।इस अवसर पर संतोष कुमार सिन्हा और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी अजय कतना ने संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंकिंग फ्रॉड, फ्रॉड कॉल्स आदि के बारे में जागरुक किया। उन्होंने एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन और अन्य बैंकिंग योजनाओं के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इससे पहले प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने बैंक अधिकारियों का स्वागत किया तथा शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने और डिजिटल भुगतान करने की सलाह भी दी।

Advertisements

शिविर में एचसीएम रुक्मणी देवी, सुमन रांगड़ा, मीनाक्षी राणा, पूजा शर्मा, अंजना कुमारी, बलवीर सिंह और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here