पोलियो मुक्त भारत और तंदरुस्त बच्चों के लिए सरकार की हर मुहिम को करें सहयोग: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकार द्वारा देश के भविष्य बच्चों की तंदरुस्ती एवं उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए चलाई जाने वाली मुहिम में आम जनता का सहयोग बेहद जरुरी है तथा जनता को मुहिम के तहत समय पर बच्चों को दवा पिलाने के लिए आगे आना चाहिए। कोई भी बच्चा इस मुहिम से वंचित नहीं रहना चाहिए। यह विचार भारत विकास परिषद के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने पल्स पोलियो मुहिम को तहत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टैंपो अड्डा पर लगाए गए बूथ में एक बच्चे को पोलियो रोधी बूंदे पिलाने दौरान व्यक्त किए। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि भले ही हमारा देश पोलियो मुक्त देश बन चुका है, लेकिन फिर भी आने वाली पीढिय़ों को इससे बचाने के लिए समय-समय पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को प्लस पोलियो बूंदे पिलानी बेहद जरुरी हैं।

Advertisements

श्री अरोड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली इस प्रकार की मुहिम में बढ़चढक़र भाग लिया जाता है ताकि हमारा भविष्य यानि हमारे बच्चे सुरक्षित हो सकें। इस मौके पर सचिव राजिंदर मोदगिल ने बताया कि तीन दिवसीय इस मुहिम में आज अलग-अलग स्थानों पर बूथ लगाकर बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई गई हैं तथा आगामी दो दिनों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी घर-घर जाकर 0 से 5 साल के बच्चों को जवन रक्षक बूंदे पिलाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक अपने 0 से 5 साल के बच्चों को बूंदे नहीं पिलाई हैं वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, बूथ या घर पर आने वाली टीम सदस्यों से बूंदे अवश्य पिलाएं। इस अवसर पर विजय अरोड़ा, तरसेम मैदगिल, शाखा बग्गा, एनके नकड़ा, कुलवंत सिंह पसरीचा, जगदीश अग्रवाल, पवन अरोड़ा, नील शर्मा, नवकीरत, एनके गुप्ता, बानी तथा रविंदर भाटिया के अलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रीमा रानी, नेहा भारती तथा लक्ष्मी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here