जैन धर्म के श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित मंदिरों के दर्शनों की अनुमति हेतु अरोड़ा ने अमित शाह को लिखा पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि जैन धर्म के 22 सदस्यों को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति दें ताकि वह गुजरांवाला तथा लाहौर में स्थित मंदिर के दर्शन कर सकें। इस संबंधी जानकारी देते हुए श्री अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने पत्र में गृह मंत्री एवं इमीग्रेशन विभाग से मांग की है कि वह बाघा सीमा से श्रद्धालुओं को यात्रा करने की तुरंत मंजूरी प्रदान करें। उन्होंने बताया कि जैन धर्म के 22 सदस्यों का समूह को तीर्थ यात्रा के लिए पहले ही वीजा मिल चुका है और अगले सप्ताह इसकी समय सीमा समाप्त होने वाली है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने यात्रियों को आने की अनुमति प्रदान कर दी है, लेकिन भारत की तरफ से अनुमति न दिए जाने के कारण यात्री इससे वंचित हो रहे हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि यात्रियों को पाकिस्तान जाकर अपनी आस्था के केन्द्रों के दर्शन करने की आज्ञा दे ताकि दशकों से अपने धार्मिक स्थलों के दर्शनों से वंचित लोग अपनी आस्था पूरी कर सकें।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 1947 के बाद जैन समाज भारत आ गया था तथा उनके पवित्र मंदिर को लाहौर पुलिस द्वारा कार्यालय के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ऐसे मंदिरों के पुनर्निर्माण करवाकर उन्हें अल्पसंख्यक बोर्ड को सौंपने के सरकार को निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद पुलिस कार्यालय वहां से हटा लिया गया था। श्री अरोड़ा ने आशा व्यक्त की कि अगर गृह मंत्री के समय पर हस्तक्षेप से श्रद्धालुओं की 22 सदस्यीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जा सकती है। गौरवतलब है कि 22 सदस्यीय मंत्रीमंडल पाकिस्तान में अपने मंदिरों के दर्शन करना चाहता है तथा इसमें पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र से संबंधित श्रद्धालु शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here