एन.एस.एस. कैंप के दौरान समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं से करवाया अवगत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में चल रहे सात दिवसीय एन.एस.एस. कैंप के दौरान सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं प्रीत कोहली ने वालंटियर्स को विशेष तौर पर समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास रहता है कि युवा वर्ग को समाज की बेहतरी के लिए काम करने हेतु प्रेरित किया जाए। एन.एस.एस. कैंप के दौरान बच्चों को अपने तौर पर हर काम करना होता है, जिसके चलते उनमें एक नया विश्वास पैदा होता है तथा वह समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने की दिशा में प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए कैंप के दौरान आसपास के क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इससे लोगों को भी सफाई की महत्वता के बारे में पता चलता है तथा गांव के लोग भी इसमें सहायता करने के लिए आगे आते हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी जाती है, क्योंकि जब तक आत्मविश्वास नहीं होगा तब तक हम किसी भी बुराई से नहीं लड़ सकेंगे और सैल्फ डिफैंस आत्मविश्वास पैदा करने का एक कदम है।
इस मौके पर प्रोग्राम अधिकारी लेक्चरर अशोक कालिया कहा कि एन.एस.एस. कैंप पिछले साल कोरोना के चलते आयोजित नहीं हो पाया था। जैसे ही परिस्थितियां ठीक हुई बच्चों को कैंप लगाने की मंजूरी मिल गई। उन्होंने कहा कि बच्चे आपस में सहयोग करके पढ़ाई के साथ साथ स्वच्छ समाज के निर्माण में भी योगदान डालते हैं । उन्हें केवल प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कैंप लगाने हेतु मंजूरी देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह, उपजिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार तथा प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रीत कोहली ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए इस मौके पर लवजिंदर सिंह बलवीर कुमार तथा मुकेश कुमार भी उपस्थित थे। कैप्शन: एन.एस.एस. कैंप में पहुंचने पर प्रीत कोहली का स्वागत करते बच्चे तथा प्रोग्राम अधिकारी अशोक कालिया तथा उपस्थित बच्चे ।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here