श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल को निकाली जाएगी शोभायात्रा, पुष्पवर्षा से होगा स्वागत

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। श्री रामनवमी उत्सव कमेटी सनातन धर्म सभा की ओर से श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह पाया जा रहा है।

Advertisements

श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर हैरिटेज सिटी कपूरथला के समूह हिन्दू संगठनों की बैठक मंदिर धर्म सभा में हुई। इस अंतिम बैठक में शहर के विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ मंदिर कमेटियों की बैठक हुई। बैठक शुरू होने से पहले भगवान श्री राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया, जिसमें रामनवमी शोभायात्रा की चर्चा के साथ तैयारी व रूप रेखा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। श्री रामनवमी उत्सव कमेटी सनातन धर्म सभा के बैनर तले और श्री रामायण जी की छत्रछाया में निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा की अगुआई चारों वेदों की झांकी द्वारा की जाएगी। इसके पीछे-पीछे बैंड बाजों के साथ शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों की डेढ़ दर्जन के करीब झांकियां निकलेगी। इनके पीछे शोभायात्रा में प्रथम बार सम्मिलित होने वाला श्री राम रथ चलेगा। इसमें फूल मालाओं से सुशोभित श्री रामायण जी विराजमान होंगे। इनके पीछे-पीछे गणमान्य शहरवासी तथा संयोजक श्री राम नाम का उच्चारण करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे। शोभायात्रा के रूट में आते शालीमार बाग़, जलौखाना चौक, सदर बाजार शहीद भगत सिंह चौक, सत्य नारायण बाजार में फूलों की वर्षा की जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रद्धालु दुकानदारों की ओर से शोभायात्रा में सम्मिलित होने वाले श्री राम भक्तों के लिए जलपान तथा खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी। श्री रामनवमी उत्सव कमेटी सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष सुभाष मकरंदी ने बताया कि रामनवमी के सबंध में विशाल शोभायात्रा 9 अप्रैल को मंदिर धर्म सभा से निकाली जाएगी। साथ ही शोभायात्रा के निमित सभी व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए सभी सदस्य अपनी दायित्व का पूर्ण निर्वहन करेंगे। सुभाष मकरंदी ने नौ अप्रैल को निकाली जाने वाली श्री रामनवमी की विशाल शोभायात्रा में बढ़-चढक़र भाग लेने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर श्री रामनवमी उत्सव कमेटी सनातन धर्म सभा के विजय खोसला,कमल मल्होत्रा,राकेश चोपड़ा,हीरा लाल वर्मा,शिव धीर,मदन लाल शर्मा,कुलदीप शर्मा,सतीश महाजन,विपन बहल,सुरिंदर पस्सी,कपिल सेठ,मुकेश गुप्ता,नितिन शर्मा,बजिंदर वधवा रमिंदर सिंह बावा,नरेश बहल,धीरज बजाज,संजीव बजाज,राजू सूद,नारायण दास,प्रमोद शर्मा,वरिंदर सूद,मनोज खुराना,विजय छाबड़ा,विश्व हिन्दू परिषद् जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित,बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन वालिया,उपप्रधान दीपक मरवाहा,जिला उपप्रधान आनंद यादव,कांग्रसी नेता मनोज भसीन,शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया,जिला प्रधान दीपक मदान,मोनू दीवान,राजिंदर वर्मा,धरमिंदर काका,योगेश सोनी,दीपक विग,टीटू पेंटर,सचिन बहल,लवलेश ढींगरा, भाजपा जिला प्रधान राजेश पासी,जिला उपप्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल,जिला उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा,जिला सचिव सुखजिंदर सिंह,कुमार गौरव महाजन,भाजपा युवा मोर्चा के मंडल प्रधान सुमंग शर्मा,सत्यनारायण मंदिर के नरेश गोसाईं,भगवन वाल्मीकि क्रांति सेना पंजाब के प्रधान श्रवण गिल,शिव मंदिर कचहरी चौंक विजय शर्मा,चिंतपूर्णी मंदिर अजित नगर के मां वीना शर्मा,करन शर्मा, मणि महेश मंदिर के अशोक अरोड़ा,समाज सेवक विकास शास्त्री,अमनदीप गोल्डी,सवामी रघुनाथ, मोहित जस्सल,सरवण यादव,भाजपा के मंडल प्रधान चेतन सूरी,आल इंडिया आतंकवाद विरोधी फ्रंट के प्रदेश उपप्रधान राजेश भास्कर लाली,कांग्रसी नेता रमेश मेहरा,कांग्रसी नेता अनिल शुक्ला,नरेश सेठी सहित सभी मंदिर कमेटीओ के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here