पंचायत समिति के पैंशनरों का रोष प्रदर्शन जारी, करणी सेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया समर्थन

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष पंचायत समिति के पैंशनरों को तीन माह की पैंशन न मिलने को लेकर विभाग के खिलाफ प्रधान सुरिंदर सिंह हाटा की अगुवाई में 7 अप्रैल से चल रहा रोष प्रदर्शन निरंतर जारी रहा। इस धरने को उस समय बड़ा बल मिला जब करणी सेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष उनके समर्थन में उतरे। सम्बोधित करते हुए करणी सेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष राणा नरोत्तम सिंह साबा ,प्रधान सुरिन्द्र कुमार हाटा ,महासचिव राजिंदर सिंह आदि ने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा समिति के कर्मचारियों का वेतन तथा पैंशनरों की पैंशन जारी न करना बहुत ही निंदनीय है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से उनकी लटकती आ रही मांगे जैसे पे कमिशन अनुसार संशोधित स्केल अनुसार पैंशनें जारी करना, ग्रेड पे बकाया, एलटीसी, सेवा मुक्त पंचायत अफसर सुरम्य सिंह को 2013 से जारी की जाये, नरिन्द्र कुमार सुपंरिटैंडैंट, बाजा सिंह रिटायर्ड पंचायत अफसर की मृत्यु होने के बाद फैमली पैंशन लम्बे समय से मंजूर न करना आदि मांग को पूरा नहीं किया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।
इस मौके पर प्रधान सुरिन्द्र कुमार, महासचिव राजिंदर सिंह लोहगढ़, मुख्तियार सिंह,राजमल सिंह,निरमल सिंह,अमरनाथ,महिन्द्र सिंह,चरण सिंह,रूप लाल ,हरिंद्र सिंह, फरमान मसीह, नन्ना मुसाहिबपुर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here