प्रशासन ने 52.80 लाख की लागत के साथ 88 पटवारियों और कानून्नगो को नये लैपटाप उपलब्ध करवाए

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला प्रशासन जालंधर की तरफ से राजस्व विभाग के रोज़ाना के कामकाज में कम्प्यूटरीकरन को और उत्साहित करने के लिए 52.80 लाख रुपए की लागत के साथ ज़िला जालंधर के 88 पटवारियों और कानून्गो को नये लैपटाप मुहैया करवाए गए हैं। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि इस प्रयास का उद्देश्य राजस्व आधिकारियों को फील्ड में काम करने  दौरान सुविधा प्रदान करना है जिससे पटवारियों और कानून्नगो के फील्ड दौरे दौरान रुटीन के कामकाज में रुकावट न हो । उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के आदेशों अनुसार नये लैपटाप खरीदने के लिए आधिकारियों को 60,000 तक की यकमुशत राशी दी गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित आधिकारियों की तरफ से सामान की खरीद करने के बाद अपने बिल ज़िला राजस्व अधिकारी के दफ़्तर में जमा करवा दिए गए है,जिसके बाद उनकी खरीद की तस्दीक उपरांत प्रशासन की तरफ से राशी की अदायगी कर दी गई है।

Advertisements

ज़िक्रयोग्य है कि सम्बन्धित अधिकारी को 300 रुपए प्रति महीना इन्टरनेट खर्च किए के तौर पर भी अदा किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उनको इन्टरनेट सेवाओं का प्रयोग करने के लिए डोंगल खरीदनी पड़ेगी। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि विभाग की तरफ से जारी विस्तारित दिसा -निर्देशों अनुसार पटवारियों और कानून्नगो को i5 प्रोसेसर 11th जनरेशन, विंडोज 10 प्रोफैशनल और इससे अधिक, 8जीबी रैम, 512 जीबी ऐसऐसडी, ओईऐम वारंटी 3साल पल्स 2साल ए.ऐम.सी. जैसी संरचना वाला लैपटाप ख़रीदना अनिवार्य किया गया है। पटवारी और कानून्नगो, जो आम तौर पर अपना ज़्यादातर समय फील्ड में बिताते हैं, के कामकाज को ओर डिजीटाईज़ और कम्प्यूटरीकरन की दिशा में इस फ़ैसले को क्रांतिकारी कदम बताते घनश्याम थोरी ने कहा कि यदि कोई अधिकारी बाकी रहते हैं तो वह तुरंत नये लैपटाप खरीद करने और भुगतान की जल्द अदायगी के लिए बिल डी.आर.ओदफ़्तर में जमा करवा दे। उन्होंने कहा कि यह लैपटाप न सिर्फ़ राजस्व आधिकारियों को उनके रोज़ की के काम में सुविधा प्रदान करेंगे बल्कि उन के फील्ड दौरे दौरान फाइलें के समय पर  निपटारे को भी यकीनी बनाऐंगे, जिसके साथ उनके काम की कुशलता में विस्तार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here