जीवन का सार और जीवन यापन की शिक्षा प्रदान करता है श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ: आचार्य रुप लाल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गौ सेवा समिति एवं स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मंडल की तरफ से स्वामी कृष्णानंद जी के सानिध्य में गोबिंद गोधाम गौशाला, आदमवाल रोड नजदीक कुष्ट आश्रम में मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में करवाई जा रही श्रीमदभागवत कथा के पहले दिन आचार्य रुप लाल शर्मा बिलासपुर वालों ने कथा का महात्म बताया। उन्होंने कहा कि यह वह कथा है जो भगवान कृष्ण के मुखारविंद से निकली है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने महाभारत के युद्ध में अर्जुन को भूत, वर्तमान और भविष्य के चक्र से निकाला था और समझाया था कि जीवन क्या है और धर्म एवं कर्म क्या है। उन्होंने कथा के साथ-साथ भजनों के माध्यम से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रधान कुलदीप सैनी, हरीश शर्मा, एडवोकेट राकेश मरवाहा, राकेश मनकोटिया, प्रवीन मनकोटिया, भूषण शर्मा, सूरज प्रकाश, शुभ लता, रामदेव, जतिंदर यादव, कृष्ण देव महिंदरु, शाम सुन्दर, वरिंदर नंदा, गुलशन नंदा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। संकीर्तन एवं आरती उपरांत भंडारा लगाया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here