अंतरराष्ट्रीय म्युजियम दिवस पर फाइन आर्टस विभाग के विद्यार्थियों ने किया साधू आश्रम का दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अंतरराष्ट्रीय म्युजियम दिवस के अवसर पर सरकारी कालेज के फाइन आर्टस विभाग के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल मैडम योगेश की अनुमति से साधू आश्रम स्थित म्युजियम का दौरा किया और इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की। विभाग के सहायक प्रोफेसर जीवन सिंह ने बताया कि हर साल 18 मई का दिन अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम दिवस के तौर पर मनाया जाता है तथा इस साल इस दिन का थीम पावर ऑफ म्यूजियम रखा गया है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि साधू आश्रम में स्थित म्यूजियम में 9वीं एवं 10वीं सदी से संबंधित मूर्तियां रखी गई हैं तथा यह मूर्तियां होशियारपुर के एतिहासिक गांव ढोलवाहा में खुदाई दौरान मिली थी। इनमें अधिकतर मूर्तियां सनातन धर्म से संबंधित हैं। इसके अलावा खुदाई दौरान जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की भी मूर्ति मिली थी, जो म्यूजियम में रखी हुई है। म्यूजियम में श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित चित्र भी देखने को मिले, जिनसे विद्यार्थियों को काफी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा भविष्य में भी विद्यार्थियों को इस प्रकार के महत्वपूर्ण दिनों पर ऐतिहासिक स्थलों की सैर करवाई जाएगी ताकि हमारे विद्यार्थी अपने इतिहास एवं अलग-अलग धर्मों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here