हत्या के मामले में पंजाब पुलिस का एएसआई गिरफ्तार

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। सुलतानपुर लोधी के गांव तलवंडी चौधरियां में बीते दिनों एक एएसआई ने मामूली विवाद में लाइसेंसी दोनाली (12 बोर राइफल) से ताबड़तोड़ फायरिंग करके अपने पड़ोसी को मौत के घाट उतार देने का समाचार प्राप्त हुआ था। घटना अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था। पुलिस की ओर से मृतक जसबीर सिंह के बेटे रविंदर सिंह निवासी तलवंडी चौधरियां के बयानों के आधार पर आरोपी एएसआई हरदेव सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव तलवंडी चौधरियां के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 25, 54, 59 के अधीन मुकद्दमा नंबर 31 दर्ज कर लिया था। वहीं अब इस मामले संबंधी प्रैस को जानकारी देते हुए सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी राजेश कक्कड़ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी एएसआई हरदेव सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव तलवंडी चौधरियां को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 12 बोर की राइफल, जिंदा कारतूस, डीवीआर भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी एएसआई हरदेव सिंह ने बताया कि गली में पैड लगी हुई थी। जिस कारण उनका मृतक जसबीर सिंह के साथ आपस में तकरार हुआ और बाद में उसने गोली चला दी थी। उन्होंने कहा कि आरोपी एएसआई से पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है। डीएसपी राजेश कक्कड़ ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here