छुट्टी पर अपने गांव सरियाना आ रहे फौजी जसविंदर की मौत, गांव में शोक की लहर

हाजीपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव सरियाना के फौजी जसविंदर सिंह जोकि ड्यूटी से घर छुट्टी पर आ रहा था कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जसविंदर सिंह पुत्र मुल्क राज निवासी गांव सरियाना थाना हाजीपुर जोकि नागालैंड में सेना में तैनात थे। जिसकी कल सुबह अपनी पत्नी सपना के साथ 4-5 बजे सुबह के आस-पास वीडियो कॉल से बात हुई। उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसने दिल्ली से मुकेरियां के लिए ट्रेन पकड़ ली है। उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। कल शाम जम्मू से फोन के जरिए गांव के सरपंच राजन मेहता को बताया गया कि उनके गांव के फौजी जसविंदर सिंह की जम्मू रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई है।

Advertisements

जबकि जसविंदर को मुकेरियां रेलवे स्टेशन पर उतरना था। गांव के सरपंच राजन मेहता ने बताया कि आज जब हम उनकी बॉडी लेने पहुंचे तो वहां की पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि ट्रेन के उतरने के बाद इनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। इनको लेकर जब हम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर गांव के लोगों को पता चली गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जसविंदर सिंह अपने पीछे बुजुर्ग मां-बाप,पत्नी बेटा और बेटी छोड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here