शिखर पर पहुंचाने वालों को  सरकार कुचलने लगी : प्रेम कौशल 

हमीरपुर( द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पूर्व में हुई सेना भर्ती को रद्द करने के सरकार के फैसले को लाखों बेरोज़गार युवायों के साथ क्रूरता करार देते हुए कहा कि वास्तव में पुरानी भर्ती प्रक्रिया को  तथाकथित अग्निपथ योजना की बजह से ही रोक कर रखा गया था और अब उसकी घोषणा होते ही उस प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया।कौशल ने कहा जिस युवा शक्ति ने भाजपा द्वारा दिखाए गए सुनहरे भविष्य के उज्जवल सपनों की बजह से भाजपा और नरेंद्र मोदी को सत्ता के शिखर तक पहुंचाया सरकार उसी युवा शक्ति को कुचलने में लगी है।

Advertisements

अग्निवीर नाम से युवाओं को सेना में भर्ती करने की योजना देश के युवाओं के साथ एक बहुत बड़ा धोखा होने के साथ पूर्व सैनिकों को मिलने बाली सुविधायों से वंचित करने का भी सोचा समझा षड्यंत्र है तथा इस योजना के माध्यम से देश में सेना की संख्या घटाने की भी सोच नज़र आती है,कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चार वर्ष सेना में सेवाएं देने के उपरांत घर बापिस भेज देने की स्थिति में युवाओं को फ्रस्ट्रेशन के अतिरिक्त कुछ हासिल नहीं होगा।उन्होंने मांग की कि सेना भर्ती मामले में पुरानी व्यवस्था को यथावत जारी रखा जाए और अगर सरकार युवाओं की हितेषी है तथा ऐसी कोई योजना लाना भी चाहती है तो वह मुख्य सेना भर्ती से अलग हो जिसमें जो युवा ज़रूरत नहीं अपितु स्वेच्छा से जाना चाहें वह ही उसमें जाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here