जिला संघर्ष कमेटी व लोकल बॉडी सैल बीजेपी की हुई विशेष मीटिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी व लोकल बॉडी सैल बी.जे.पी की एक विशेष मीटिंग जिला प्रधान कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई जिसमें अग्निपथ योजना को लेकर हो रही आगजनी, तोड़ फोड़ पर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा इज़राईल में हर नागरिक को फौजी ट्रेनिंग लेने के बाद ही वहां की सुविधा मिलती है। 17 से 25 साल के नौज़वानों को भारत में अग्निपथ योजना के अधीन जो सुविधायें मिलेंगी उसमें पहले साल 21000/- रु प्रति माह के हिसाब से 252000/-रु दूसरे साल 23100/-रु प्रति माह के हिसाब से 336000/-रु, तीसे साल 25580/-रु प्रति माह के हिसाब से 306960/-रु, चौथे साल 28000/- प्रति माह के हिसाब से 336000/-रु मिलेंगे, कुल रकम 1172160/-रु बनती है।

Advertisements

इससे नौजवानों को देश में चल रही बेरोजगारी से राहत मिलेगी और अपने पैसे से कोई रोजगार शुरु कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात जो नौजवान दिन प्रतिदिन नशों के आदि हो रहे हैं वे नशे से दूर रह सकेंगे और उन्हें अनुशासन में रखने का अग्निपथ सुनहरा मौका है। यह तोड़ फोड़, आगजनी, आक्रोश राजनीति से प्रेरित है, नौजवान गम्भीरता से सोचें और अपना भविष्य बनायें । इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया, कृपाल सिंह, अशवनी गैंद, वलविंदर कुमार, सुमेश कुमार, राजकुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here