नशा परिवार से दूरियां बनाने वाला अविषाप है: विपन वर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के दिशा निर्देश अनुसार स्वयं सेवी संगठन टी आई प्रोजैक्ट हिमालयन फाऊंडेशन होशियारपुर की तरफ से प्रोजैक्ट डायरेक्टर श्री विपन कुमार वर्मा दिशा निर्देश अनुसार प्रोजैक्ट मैनेजर रोहिणी गौतम की अगवाई में शनिवार को सिविल अस्पताल में स्थित ओ एस टी सेंटर में ड्रग अवेयर डे के उपलक्ष में जागरूकता कैंप करवाया गया। तथा इसी के साथ सिविल सर्जन की अगवाई में सिविल अस्पताल से कमालपुर चौंक तक एक रैली का आयोजन किया गया। जिस में हमारे एच आर जी भाईयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Advertisements

प्रोजेक्ट मैनेजर रोहिणी गौतम द्वारा समझाया गया कि शौंक में किया गया नशा पूरी उमर बर्बाद कर देता है। नशे से बचाव के लिए अपने दोस्तो को ना कहना सीखना होगा । इस समय जो नवजुवक शोटी आयु मे नशे की दलदल में फंस चुके है या फंस रहे है उन सभी को नशा ना करने के लिए समझाया गया। इस मौके पर प्रोजैक्ट मैनेजर रोहिणी गौतम के इलावा ओ एस टी सेंटर का स्टाफ, तथा अकाउंटेंट पारुल गुप्ता, काउंसलर बलजीत सिंह, नर्स किरना, फील्ड ऑफिसर बहादुर सिंह, डिंपल कुमार, अविनाश चंद्र और अमनदीप कौर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here