30 को सरवीन हमीरपुर में नारी को नमन कार्यक्रम में होंगी शामिल

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा: प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को एचआरटीसी की साधारण बसों में पचास प्रतिशत किराए में छूट की घोषणा को अमलीजामा पहनाने का वक्त नजदीक आ गया है।  इसके लिए प्रदेश भर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हिमाचल सरकार इस घोषणा को जश्न के रूप में मनाएगी। इसके लिए सभी मंत्रियों को जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने की रूपरेखा फाइनल हो गई है।

Advertisements

इसी कड़ी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी 30 जून को एक दिवसीय हमीरपुर जिला के प्रवास पर होंगी।  30 जून को प्रात: 10 बजे हमीरपुर बस स्टैंड में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट देने के उपलक्ष्य पर आयोजित किए जा रहे नारी को नमन कार्यक्रम के जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।  30 जून रात 12  बजे के बाद हिमाचल की सीमा के अंदर चलने वाली सभी एचआरटीसी की साधारण बसों मे महिला यात्रियों को आधा किराया ही देना होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here