हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली के शनिवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन पर गहरा शोक जताया और दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी सम्वेदना व्यक्त की। राकेश बबली शनिवार को पार्टी की बैठक लेने के बाद किसी और जगह बैठक के लिए रवाना हुए थे।
हमीरपुर जिले के बड़सर हलके के बिझड़ी के साथ बल्ह बिहाल निवासी 47 वर्षीय राकेश बबली शनिवार को कुल्लू के आनी में पार्टी की बैठक में भाग लेने के बाद किन्नौर में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए थे। सायं उनकी कार शिमला व किन्नौर की सीमा पर चौरा के समीप पहुंची तो उन्हें छाती में दर्द हुआ और तबीयत काफी बिगड़ गई। उन्हें खनेरी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यह भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति है, उनकी कमी हमेशा खलेगी।