नरेन्द्र ठाकुर ने राकेश बबली के निधन पर जताया शोक 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्‍याण बोर्ड के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली के शनिवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन पर गहरा शोक जताया और दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी सम्वेदना व्यक्त की। राकेश बबली शनिवार को पार्टी की बैठक लेने के बाद किसी और जगह बैठक के लिए रवाना हुए थे।

Advertisements

हमीरपुर जिले के बड़सर हलके के बिझड़ी के साथ बल्ह बिहाल निवासी 47 वर्षीय राकेश बबली शनिवार को कुल्लू के आनी में पार्टी की बैठक में भाग लेने के बाद किन्नौर में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए थे। सायं उनकी कार शिमला व किन्नौर की सीमा पर चौरा के समीप पहुंची तो उन्हें छाती में दर्द हुआ और तबीयत काफी बिगड़ गई। उन्हें खनेरी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यह भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति है, उनकी कमी हमेशा खलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here