55वें रक्तदान कैंप में 56 युवाओं ने किया रक्तदान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीन सोहल। रक्तदान जीवनदान हैं। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियां बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा अपना कोई जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। शिविर शिवाय वेलफेयर सोसायटी और ब्लड मशीन वेलफेयर सोसायटी, मुकेरियां की तरफ से काली माता मंदिर तलवाड़ा में लगाया गया। रक्तदान कैंप में 56 युवा भाई और बहनों द्वारा रक्तदान किया गया।

Advertisements

दोनों सोसायटियों के सेवादारों ने बताया कि ब्लड बैंको में रक्त की कमी को देखते हुए सोसायटी के फैसले पर ये कैंप रखा गया था। उन्होंने बताया कि रक्तदान हेतु समाजसेवी संस्थाएं लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने प्रयास कर रही है, परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को इस हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे। कैंप में मुख्य मेहमान के तौर पर एडवोकेट दिनकर ठाकुर द्वारा शिरकत की गई। सोसायटी के सेवादारों ने 18 से 60 वर्ष के युवा वर्ग के लोगों से अपील की कि वह रक्तदान जरुर करें। इस अवसर पर सोसायटी मेंबर्स, गगन राणा, रघु महाजन, राजेश कुमार राजू, ऋषभ मेहरा, प्रदीप, सचिन चौधरी, अजय हंडवाल , रोहित, राहुल, शेर सिंह शेरू, परविंदर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here