रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल ने मनाया वन महोत्सव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल की ओर से रोटेरियन श्री भूपिन्दर कुमार क्लब प्रधान तथा प्रोजैक्ट चेयरमैन द्वारा चिन्तपूर्णी रोड, गांव बम्बलू में पौधे लगाकर वन महोत्सव  की शुरूआत की। इस अवसर पर रोटेरियन राजन सैनी असिस्टैंट गर्वनर तथा रोटेरियन भूपिन्दर कुमार द्वारा बताया गया कि रोटरी द्वारा हर साल जुलाई के महीने में पौधे लगाने का काम किया जाता है पौधे हमें साफ वातावरण, औषधियां, फल-फूल, छाया तथा प्राकृतिक वातावरण को साफ तथा शुद्ध रखते हुये हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। जिसके बिना हमारा जीवन संभव नही। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। 

Advertisements

इस अवसर पर क्लब ट्रेनर रोटेरियन हर्सविन्दर सिंह, क्लब सचिव जरनैल सिंह धीर ने भी अपने विचार प्रगट किये। इस अवसर पर क्लब के मैंबर दविन्दर कुमार शर्मा, मोहित सैनी, विशाल ठाकुर, गौरव भल्ला, संजय शर्मा, विजय कुमार, सतनाम सिंह हीरा, हुस्न लाल भटोआ, संदीप सहगल, पवन उम्ट, विश्व बन्धु, लाडी आदि सभी मैंबरों ने इस काम में सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here