पौधे लगा कर मनाई रूडसेट संस्था की 40वीं वर्षगांठ

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। युवाओं को स्व- रोज़गार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्थापित ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रूडसैट) की 40वीं वर्षगांठ आज पौधरोपण कर मनाई गई। इस मौके पर रूडसेट संस्था जालंधर के डायरेक्टर तरुण कुमार सेठी ने वीडियो कॉल के जरिए छात्रों को बताया कि संस्थान की शुरुआत 40 साल पहले डॉ. पद्म विभूषण डा.डी वीरेंद्र हेगड़े (जिन्हें हाल ही में राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है) द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले लगाया गया यह पौधा आज एक विशाल वृक्ष का रूप धारण कर चुका है और यह संगठन पूरे भारत में लाखों लोगों को शिक्षित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का नेक कार्य कर रहा है।

Advertisements

इस दौरान रूडसेट संस्था जालंधर में छात्रों द्वारा पौधे लगाए गए। सीनियर फैकल्टी परगट वालिया और सीनियर ऑफिस असिस्टेंट दीपिका ने विद्यार्थियों को उचित विकास के लिए पौधे की उचित देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि पौधे लगाने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती है बल्कि उन्हें बनाए रखना भी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर मैडम अतिका, पंकज, विशाल एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here