स्व. शाम नागपाल के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र एवं पारिवारिक सदस्य भी जनसेवा को समर्पित: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी के सदस्य स्व. शाम नागपाल के पारिवारिक सदस्यों ने उनकी याद में एक कार्निया ट्रांसप्लांट आप्रेशन का खर्च सोसायटी को भेंट किया। इस मौके पर प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में सोसायटी पदाधिकारी स्व. नागपाल के निवास स्थान पर पहुंचे। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने इस नेक कार्य के लिए पारिवारिक सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. नागपाल का सोसायटी के साथ-साथ भारत विकास परिषद को भी बहुमूल्य सहयोग प्रदान करते थे तथा हर कार्यक्रम में उनकी भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने कहा कि इस संसार से जाने के बाद उनके पुत्र अमित नागपाल अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए संस्था कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच वाले पारिवारों की बदौलत ही समाज सेवी कार्य पूर्ण हो पा रहे हैं।

Advertisements

जोकि दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। इस मौके पर चेयरमैन जेबी बहल ने कहा कि सोसायटी के सदस्यों के साथ-साथ समाज के समस्त वर्गों से मिलने वाले थोड़े-थोड़े सहयोग से ही कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़तों को नई रोशनी प्रदान करने में सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह सेवा निरंतर तभी जारी रखी जा सकती है जब सोसायटी को सहयोग मिलता रहेगा। इसलिए अपने नेक कमाई से सोसायटी का सहयोग जरुर करें। इस अवसर पर अमित नागपाल ने सोसायटी सदस्यों को आश्वस्त कि वह अपने पिता के बताए रास्ते पर चलते हुए सोसायटी की सेवा होतु सदैव तत्पर हैं और रहेंगे। इस मौके पर कुलदीप राय गुप्ता, विजय अरोड़ा, मदन लाल, मीनाक्षी, एकता, राधिका आदिम मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here