शिमला में सरकारी बस खाई में गिरी, 25 यात्री गंभीर घायल

शिमला(द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल में रोज हादसे हो रहे हैं। शिमला के हीरा नगर में सरकारी बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस में करीब 25 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एचआरटीसी की बस एचपी 94 0379 नंबर कांगड़ा के नगरोटा से शिमला आ रही थी। बस में 25 लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है, वहीं, 2 लोग बस में फंसे हुए थे।

Advertisements

जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरे व्यक्ति को रेस्क्यू किया जा रहा है। पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह बस कांगड़ा के नगरोटा से शिमला आ रही थी। हीरानगर के पास नालटू नामक जगह पर यह अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. यहां पर अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची है। इसके अलावा स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे हैं। फिलहाल आईजीएमसी में घायलों का इलाज चल रहा है पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात हैं। पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं, अस्पताल में भी घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की दो टीम बनाई गई हैं। दुर्घटना किन कारणों से हुई फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here