योगेश चंद्र को सौंपी रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर की कमान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर द्वारा प्रधान रजिंदर मोदगिल की अध्यक्षता में अरविंद रोटरी हाल भाग्यातारा होशियारपुर इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंस्टालिंग अफसर पूर्व जिला गर्वनर सुरिंदर विज व जोनल चेयरमैन राजन अरोड़ा विशेष तौर पर मौजूद हुए। वर्ष 2022-23 के लिए रोटरी क्लब के प्रधान योगेश चंद्र व सचिव सुमन नैय्यर नियुक्त हुए। सबसे पहले प्रधान रजिंदर मोदगिल ने अपने संबोधन में उनको प्रधान की जिम्मेवारिया निभाने में जो सहयोग दिया है उसके वह अति आभारी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेकों सेवा प्रोजैक्ट लगाए, कैंसर कैंप, कोविड टीकाकरण कैंप, मैडिकल कैंप, जरुरतमंदों की सेवा व अन्य समाज सेवी कार्यों करवाए जोकि सभी के सहयोग से संभव हो सकता है।

Advertisements

रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर का इंस्टालेशन कार्यक्रम आयोजित

इस उपरांत इंस्टालिंग अफसर सुरिंदर विज ने रोटरी क्लब के नियमों के अनुसार प्रधान का कॉलर रजिंदर मोदगिल के गले से उतारकर नए प्रधान योगेश चंद्र के गले में डाल दिया। इस मौके पर योगेश चंद्र ने अपनी पूरी टीम की विधिवत घोषणा की तथा उनको लैपल पिंन लगाकर नियुक्त किया तथा उन्होंने अपने कार्यकाल के लिए सेवा कार्यों की घोषणा की। इस अवसर पर हरकृष्ण काजला व राम सरूप को वोकेशनल आवार्ड देकर सम्मानित किया। जिन्होंने रोटरी के साथ सेवा कार्यों के लिए हमेशा सहयोग दिया। इस मौके पर रजिंदर मोदगिल ने गर्वनर से प्राप्त आवार्ड व प्रमाण पत्र रोटेरियन को जमा करवाए तथा क्लब के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यातिथि सुरिंदर विज ने अपने संबोधन में क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की तथा आगामी वर्ष में भी इसी प्रकार सेवा कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रोटेरियन रवि जैन व अरुण जैन ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर नए सदस्य शुभकरमनजीत सिंह बावा को लैपल पिंन लगाकर क्लब में शामिल किया गया। इस अवसर पर अरुण जैन, रवि जैन, अशोक जैन, सुमन नैय्यर, टिमाटनी आहलुवालिया, लैपी आहलुवालिया, ओमकांता, चंद्र सरीन, विशाल सैनी, संजीव कुमार, सनेह जैन, डा. रणजीत, मीना जैन, नरेश जैन, डा. शुभकरमनजीत सिंह बावा, हरकृष्ण सिंह काजला, राजन अरोड़ा, रीटा मोदगिल, हिना सैनी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here