सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर में तहसील स्तरीय शैक्षणिक मुकाबले करवाए गए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर मे तहसील स्तरीय शैक्षणिक मुकाबले करवाए गए | इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी शैक्षणिक मुकाबले जगजीत सिंह, तहसील नोडल अधिकारी रमन कुमार एरी, चंद्र प्रकाश सैनी,हरभजन सिंह, कमलजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए | कोरियोग्राफी मुकाबले में ब्लॉक होशियारपुर 1 ए ने पहला स्थान तथा क्लाज मेकिंग में ब्लॉक होशियारपुर 2 ए ने पहला स्थान प्राप्त किया |

Advertisements

इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के मुकाबले बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं | उन्होंने कहा कि स्कूल  से लेकर तहसील स्तर पर पहुंचना कोई आसान काम नहीं है | उन्होंने बच्चों को तैयारी करवाने के लिए अध्यापकों द्वारा डाले गए योगदान की सराहना की| इन मुकाबलों में 60 बच्चों ने भाग लिया और उनके साथ 55 स्टाफ सदस्य भी शामिल हुए | विजेता बच्चों को उपस्थित अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा स्कूल की तरफ से बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया |

इस मौके पर मैडम हरमीत कौर, नेहा शर्मा,सरिता देवी, विनोद बाला, मोनिका जैन,राजविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, बलवीर राम, कुलजीत कौर, संगीता, दीपका सपरा, मनजोत कौर, प्रवीण शर्मा, सर्वजीत सिंह कंग, जसमीत कौर, जसविंदर कौर आदि भी उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here