होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस गोवा में आयोजित हुए योनैक्स सनराइज़ ऑल इंडिया सबजूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामैंट आयोजित किया गया। जिसमें होशियारपुर की तानवी शर्मा (अंडर-15) में ब्राउंज़ मैडल तथा अंडर-15 मिक्स डबल मुकाबले में सिल्वर मैडल जीतकर शहर, कोच व अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

जीत कर लौटने उपरांत इनडोर स्टेडियम में तानवी का सीनियर एवं जूनियर खिलाडिय़ों ने उसका स्वागत किया। तानवी का चयन सबजूनियर एशियम गेम्स में हुआ है, जोकि जल्द ही होने जा रही हैं।
