धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा चौहाल स्कूल के सामने लगाए फ्री पांच दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा कैंप की समाप्ति

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा सावन के नवरात्रों के उपलक्ष में चौहाल स्कूल के सामने मंडल प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में लगाया गया पांच दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा आज संपन्न हो गया। समापन के मौके पर जत्थेदार जोगिंदर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए तथा उन्होंने निशुल्क चिकित्सा शिविर में सेवा करने वाले सभी वैद्य को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल लंबे समय से धार्मिक कार्यक्रमों में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग माता रानी के दरबार की तरफ जाते हैं वह हम सबके लिए पूजनीय है। उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना हमारा कर्तव्य बनता है।

Advertisements

इस मौके पर मंडल प्रधान सुमन कुमार सूद ने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल का एक-एक सदस्य इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में भाग लेकर अपने आपको धन्य समझ रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में आयुर्वेद का प्रसार करना समय की जरूरत है क्योंकि इसका इलाज पक्का होता है। शिविर के दौरान वैद्य पुरषोत्तमदास शर्मा, बलबीर सिंह, इंदरजीत कौर, नरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, बलजीत सिंह, चमन लाल, इकबाल सिंह, दीपक कुमार, हरदेवल सिंह, बलजिंदर राम,शमशेर सिंह,चारू वालिया,धर्मेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, अजय कुमार, निरंजन दास, हरविंदर कुमार तथा मनप्रीत कौर ने सेवा निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here