रामामंडी का पकौड़ा चोरी के मोटरसाइकिल सहित काबू

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अभिषेक कुमार। पंजाब के जालंधर में वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक और दोपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इसे पुलिस थाना रामामंडी के तहत आती पुलिस चौकी दकोहा के स्टाफ ने काबू किया है। रामामंडी ने पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वालों को पकडऩे में रिकॉर्ड बना लिया है। रामामंडी पुलिस ने तीन महीनों के भीतर चोरी के 20 दोपहिया वाहन पकड़े हैं। इनके दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा है। पुलिस थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी दकोहा के प्रभारी मनीष भारद्वाज को सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल चोर चोरी की नंबर पीबी-32 के 3064 पर सवार होकर आ रहा है। सूचना चौकी के ही एएसआई मनजीत के साथ शेयर की गई। उन्होंने सूचना मिलते ही दकोहा में तुरंत नाकाबंदी कर डाली।

Advertisements

सूचना पक्की थी और मोटरसाइकिल चोर नाके पर आ पहुंचा। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर से वाहन के दस्तावेज मांगे तो वह दिखा नहीं सका। चौकी में ले जाकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने मान लिया कि उसने बाइक चुराई थी और इसे वह ठिकाने लगाने जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बाईक चोर की पहचान मनदीप सिंह उर्फ पकौड़ा पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी दकोहा रामामंडी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी रामामंडी नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी सुरिंदर उर्फ पकौड़ा के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पकौड़ा से पूछताछ जारी है तथा कुछ और भी चोरियों के सुराग उससे मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here