पंचकर्मा से शरीर की गंदगी निकाल रोगों को किया जाता है दूर: डा. मृदु शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इनटरनैशनल नैचरोपैथी आर्गेनाइजेशन की बैठक चरक नेचर केयर सैंटर दशमेश नगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता आर्गेनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्बजीत सिंह मनकू ने की, जबकि डा. मृदु शर्मा ने मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित होकर नैचरोपैथी की जानकारी दी।

Advertisements

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए डा. मृदु शर्मा ने पंचकर्मा संबंधी बताया। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार इसके माध्यम से शरीर में से गंदगी को बाहर निकाल कर रोगों को ठीक किया जाता है। इस मौके पर सर्बजीत सिंह मनकू ने भी इस पद्धति की जानकारी दी।

gagan batra advt

इस मौके पर अन्य के अलावा रीजनल प्रधान डा. विनीत शर्मा व पंजाब महासचिव पी.पी. सिंह की उपस्थिति में जिला यूनिट की स्थापना की गई। जिसके तहत सर्वसम्मति से तेजिंदर सिंह को जिला नैचरोपैथी का प्रधान और बी.के. महिंदर को महासचिव नियुक्त किया गया। बैठक के समापन पर मनकू ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

ultimate gym

samart-plywood-gulab

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here