लाडोवाली में एक घर में लगी आग, बच्चे ने पड़ोसी को फोन कर बचाई अपनी जान

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अभिषेक कुमार। जालंधर के लाडोवाली इलाके में रहने वाला परिवार घर में बच्चे को बिठाकर बाजार गया तो पीछे से घर में अचानक आग लग गई । आग तेजी से घर के अंदर फैल गई जिसमें एक बच्चा भी आग की लपटों में घिर गया। बच्चे ने अपने पड़ोस में फोन किया जिसके बाद पड़ोसी के लड़के ने आग से बचा लिया, लेकिन इसी बीच घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।एक घर की तीसरी मंजिल पर घर के मालिक ने गैस के चूल्हे पर चाय रख कर और घर में पाले पक्षी के लिए पिंजरा खरीदने बाजार गया, अचानक सिलेंडर लीक होने से आग लग गई । इसी बीच घर में मौजूद एक बच्चा भी आग में घिर गया।

Advertisements

इलाका निवासी अशोक कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला यह कहकर घर से निकली थी कि वह थोड़ी देर में आकर घर संभाल लेगी। अचानक घर के अंदर से बच्चे का फोन आया और वह खुद को बचाने की बात कर रहा था। अशोक कुमार घर पहुंचे और देखा कि घर में आग लगी हुई है, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और बच्चे को बाहर निकाला।मौके पर पहुंची दमकल टीम के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें फोन आया था कि लाडोवाली रोड इलाके में एक घर में आग लगी है, जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग घर की तीसरी मंजिल पर लगी, जिसे काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया। इतना ही नहीं घर के अंदर गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने में भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here