जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक अधिकारियों के साथ की बैठक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा डॉक्टर संजीव गौतम की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए ब्लॉक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उप  जिला शिक्षा अधिकारी तरलोचन सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालयों में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को हमें सौंपा है ताकि हम उन बच्चों में उनकी कक्षा के अनुरूप योग्यता विकसित कर पाएँ। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें सभी उचित प्रयास करें । उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थी विकास सूचकांक प्रदर्शित हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश इस बैठक के माध्यम से दिए गए हैं उसका पालन विद्यालय स्तर पर दिखना चाहिए, इसके लिए आवश्यकता हो तो स्कूल स्तर पर शिक्षकों की बैठक लेकर भी निर्देशों से अवगत कराया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सभी स्कूल ई पंजाब पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड करें। विभाग द्वारा यह जानकारी स्कूलों से इसलिए ली जाती है, ताकि पंजाब सरकार के पास  स्कूलों का सारा डाटा मौजूद रहे। उप जिला शिक्षा अधिकारी तरलोचन सिंह ने कहा कि जिन स्कूलों ने डाटा अभी तक अपलोड नहीं किया है वह सभी स्कूल  ई पोर्टल पंजाब पर अपना डाटा अपलोड करना अनिवार्य बनाएं । विभाग तथा सरकार के पास संबंधित स्कूलों की सारी जानकारी लेने के लिए यह पोर्टल बनाया गया है।  उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय में डाटा अपलोड न किया गया तो संबंधित स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूलों को यदि कोई भी परेशानी आ रही है तो वह विभाग के एमआइएस कोआर्डिनेटर से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर डीआरपी रजनीश गुलियानी, सहायक कोऑर्डिनेटर अमित कुमार, लोकेश शर्मा, सरबजीत सिंह, नवजोत सैनी, दिलबाग सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here