सरकारी स्कूल चौहाल मे विद्यार्थियों को वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में दी गई जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह तथा स्कूलों के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल मे विद्यार्थियों को वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में जानकारी दी गई | प्रिंसिपल वैशाली चड्डा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा स्कूल के स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संजीव कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी अपने वोटर कार्ड को वोटर हेल्पलाइन एप अथवा एनवीएसपी तथा फॉर्म 6बी के माध्यम से आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं | इसके अलावा  अपने अभिभावकों के वोटर कार्ड को भी उनके आधार कार्ड के साथ लिंक करवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं |

Advertisements

भारतीय चुनाव आयोग वोटर कार्ड को आधार कार्ड से इसलिए लिंक करवाना जाता है ताकि किसी भी वोट की डुप्लीकेसी की आशंका को समाप्त किया जा सके | उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इस काम के लिए बूथ लेवल अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है | जब यह अधिकारी उनके घरों में आए तो उनके साथ सहयोग करके अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है | उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाते हैं तथा इस काम को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने में सहयोग करें | इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here