नकड़ा ने बेटी के डाक्टर बनने की खुशी में रोटरी आई बैंक को एक कार्नियां ट्रांसप्लांट का खर्च किया भेंट

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी के कार्यों से प्रभावित होकर राजेश नकड़ा ने अपनी बेटी के डाक्टर बनने की खुशी में एक कार्निया ट्रांसप्लांट का खर्च भेंट किया। उन्होंने 10 हजार रुपये की राशि का चैक सोसायटी के प्रधान प्रमुख समाज सेवी अरोड़ा, चेयरमैन जेबी बहल व अन्य पदाधिकारियों को भेंट किया।

Advertisements

नकड़ा ने बताया कि उनके पिता हंस राज नकड़ा की इच्छा थी कि उनकी पौत्री डाक्टर बनें। उन्होंने कहा कि आज उनके पिता की इच्छा पूरी हुई है और उनकी बेटी डाक्टर बन गई है। इसी खुशी में उन्होंने एक कार्निया ट्रांसप्लांट का खर्च भेंट किया है तथा वे समझते हैं कि आज के दौर में इससे उत्तम मानव सेवी कार्य कोई और नहीं हो सकता। इस मौके पर अरोड़ा ने नकड़ा परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं और अपने इलाके एवं माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं। बेटी के डाक्टर बनने की खुशी को इस भेंट ने दोगुणा कर दिया है तथा सोसायटी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है कि वह एक डाक्टर के रुप में समाज की सेवा करती रहे। इस दौरान चेयरमैन जेबी बहल एवं कुलदीप राय गुप्ता ने नकड़ा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह योगदान किसी के लिए जीवनदायक बनेगा और उसकी अंधेरी जिंदगी में रोशनी आएगी। इस अवसर पर राजिंदर मोदगिल, प्रिं. डीके शर्मा, जगदीश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here