सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में इंस्पायर मीट का आयोजन किया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट तथा जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में आज इंस्पायर मीट का आयोजन किया  गया | इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल की तथा स्कूल में प्रदान की जा रही शिक्षा पर संतुष्टि प्रकट की | इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप सूद ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को आगे ले जाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है | अब स्कूलों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं | आज के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से किसी भी तरह से कम नहीं है | उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाकर सरकारी स्कूलों के प्रति जो विश्वास प्रकट किया है अध्यापक वर्ग उस पर पूरा उतरने के लिए वचनबद्ध है |

Advertisements

उन्होंने कहा कि बच्चे शानदार तरीके से पढ़ाई कर रहे हैं तथा परीक्षा परिणाम भी लगातार बेहतर आ रहे हैं | आज के माहौल में बच्चे अपनी हर समस्या को अध्यापकों के साथ सांझा करके उसका हल निकाल रहे हैं | इस मौके पर बी. एम. गणित पूरन सिंह ने भी इंस्पायर मीट का निरीक्षण कर अभिभावकों से बातचीत करके स्कूल में दी जा रही सुविधाओं की उन्हें जानकारी दी | उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि सरकारी स्कूलों में हर वह सुविधा प्रदान की जा रही है जो पहले कभी प्राइवेट स्कूलों में ही मिलती थी | इस मौके पर सुनील कुमार,नरेश वशिष्ठ,पूनम विरदी, बलवीर कुमार, संजीव कुमार, लवजिंदर सिंह, रजत शर्मा, मनजिंदर कौर सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here