लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस ने 72 अध्यापकों का किया विशेष सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस की तरफ से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन होशियारपुर के एक निजी होटल में प्रधान लायन रणजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री संजीव गौतम, डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी तरलोचन सिंह, स्कूल सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंदर ठाकुर, लायन आज्ञापाल सिंह साहनी एलसीआईएफ कोआर्डीनेटर 321-डी व संतोख सिंह कालकट रिटायर्ड जज (यूएसए) विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर लायन क्लब की तरफ से 72 अध्यापकों को विशेष आवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ख्वासपुरहीरां की प्रिंसीपल रमनदीप कौर, प्रो. प्रशांत सेठी ऑफ सीटिंग प्रिंसीपल एसडी कालेज होशियारपुर व अन्य शामिल थे।

Advertisements

जिला शिक्षा अधिकारी(एली) संजीव गौतम भी हुए शामिल

इस मौके पर लायन रणजीत सिंह राणा ने कहा कि अध्यापक हमारे भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं उनके द्वारा दी गई शिक्षा से विद्यार्थी अपने जीवन को एक अच्छा जीवन बनाते हैं और हमें अपने अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि समाज में चाहे डाक्टर हो, चाहे एडवोकेट हो या साईंसदान हो सभी एक अध्यापक की बदौलत ही इस मुकाम को हासिल करते हैं। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री संजीव गौतम, डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी तरलोचन सिंह, स्कूल सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंदर ठाकुर, लायन आज्ञापाल सिंह साहनी डिस्ट्रिक एलसीआईएफ कोआर्डीनेटर 321-डी ने लायन क्लब होशियारपुर प्रिंस द्वारा किए जा रहे सेवा के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लायन क्लब होशियारपुर प्रिंस हमेशा ही स्कूलों में जरुरतमंद विद्यार्थियों की मदद करता है, स्पोट्र्स मीट करवाता है।

इस मौके पर उन्होंने लायन रणजीत सिंह राणा के बारे में भी बताया कि वो समाज सेवा के कार्यों के लिए हर समय तत्पर रहते हैं चाहे स्पोट्र्स का क्षेत्र हो चाहे किसी जरुरतमंद परिवार की मदद इन्ही कार्यों की वजह से लायन रणजीत सिंह राणा को पंजाब सरकार की तरफ से 15 अगस्त को विशेष सम्मान भी मिल चुका है। इस मौके पर अध्यापक कमल छाबड़ा ने भी कहा कि लायन क्लब होशियारपुर प्रिंस पिछले 10 साल से अध्यापकों को सम्मानित करता आ रहा है। उन्होंने लायन रणजीत सिंह राणा को इस समागम की बधाई दी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंट्री संजीव गौतम, डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी तरलोचन सिंह, स्कूल सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंदर ठाकुर, लायन आज्ञापाल सिंह साहनी एलसीआईएफ कोआर्डीनेटर 321-डी व संतोख सिंह कालकट रिटायर्ड जज (यूएसए), क्लब सचिव लायन डा. रत्न चंद, रीजन चेयरमैन रजिंदर प्रशाद, वाईस प्रधान लायन रणधीर सिंह, पी.आर.ओ लायन प्रिंस विरदी, लायन जतिंदर कुमार, लायन प्रदीप कुमार, लायन सुरिंदर कुमार, लायन लेडी नीलम रानी, लायन लेडी संतोष कुमारी व अन्य अलग-अलग स्कूलों के प्रिंसीपल व अध्यापक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here