बेगमपुरा टाइगर फोर्स की फेसबुक व वेबसाइट को अवैध रुप से चलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना के नेतृत्व में एसपी मुख्यालय मंजीत कौर को बेगमपुरा टाइगर फोर्स के फेसबुक पेज और वेबसाइट को अवैध रूप से संचालित करने वाले के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया। तरसेम दीवाना ने कहा कि उनके द्वारा निकाला गया एक सदस्य बेगमपुरा टाइगर फोर्स रजि. होने के बाद भी न केवल आधिकारिक फेसबुक पेज और वेबसाइट को अवैध रूप से संचालित कर रहा है बल्कि गलत एवं अन्य लोगों को गुमराह करने के लिए झूठा प्रचार भी कर रहा है। जिससे फोर्स के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता शमशेर सिंह भारद्वाज और फोर्स के अधिकारियों द्वारा कानूनी रूप से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद नहीं रुक रहा है। जिसके चलते उक्त व्यक्ति के खिलाफ यह शिकायत पत्र एसपी को सौंप दिया गया और पूरे मामले से अवगत करवा दिया गया है। जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Advertisements

बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना ने कहा कि फोर्स के पंजीकृत होने के बाद किसी भी सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में इसके नाम का उपयोग करना न केवल अवैध है, बल्कि असंवैधानिक भी है। जिसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार भी बेगमपुरा टाइगर फोर्स के पास सुरक्षित है। इस मौके पर दोआबा अध्यक्ष हंस राज अस्लामाबाद, जिला सचिव रेशम सिंह बजवाडा, शुशांत मम्मन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहरी, संजय शर्मा, बलविंदर सिंह बिल्ला, गौरव सनी, एंटी एट्रोसिटीज फ्रंट के अध्यक्ष चंदन लक्की आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here