आम आदमी पार्टी गुजरात व हिमाचल वासियों को गुमराह करने से बाज आयें: भाटिया/गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात वासियों की वोटें लेने के लिए वहां के गौपालकों को 40 रु रोज़ाना प्रति गाय देने का वायदा करने से पहले पंजाब वासियों को ऐसी सुविधा देने के बाद बाकि प्रदेशों में देने का वायदा करें। क्योंकि पंजाब में आप सरकार ने पंजाब में चुनाव जीतने से पहले लवारिस गऊधन की देख रेख के बारे में कई वायदे किये थे लेकिन 6 महीने शासन करने के बाद एक रुपया तक लवारिस गऊधन के लिए किसी गौपालक को तो क्या देना था सरकार द्वारा जिला स्तर पर चलाई जाने वाली गऊशालाओं को नहीं दिया ।

Advertisements

पंजाब में लम्पी स्किन महामारी से पीडि़त गऊधन का ईलाज तो करवा नहीं सके और न ही गऊधन के मरने का मुआवजा दे सके और ढींगे मार रहे हैं 40 रुपये रोजाना देने की तो गुजरात या हिमाचल में ऐसी बातें कर गुमराह करना बंद करें । आम आदमी पार्टी (आप) पर पहले से ही यह मुहावरा पंजाब में साबित हो चुका है कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और। आप पार्टी द्वारा वायदे करने का प्रचार करते समय किसी अलग तरीके से किया जाता है और लागु करते समय उसका अलग स्वरुप पेश कर दिया जाता है जैसे पंजाब में बिजली माफी संबंधी पंजाब वासियों को अलग-अलग वर्गों में बांटना आदि। पंजाब सरकार प्रदेश में हर मामले पर फेल साबित हुई है और पंजाब वासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं जिसका जबाब इन्हे 2024 में होने बाले लोक सभा चुनावों में देंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here