होशियारपुर- चिंतपूर्णी फोरलेन अधीन मुआवजा देने संबंधी कारवाई शुरु

-10 नवंबर तक दी जा सकती है दरखास्तें
होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू एस.डी.एम होशियारपुर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि होशियारपुर-चिंतपूर्णी सडक़ को फोरलेन करने के लिए जो जमीन एक्वायर की गई है उस जमीन तथा उस पर बनी हुई ईमारतों-चारदिवारियों का मुआवजा देने संबंधी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जो लाभपात्री जिन की जमीन उक्त चार मार्गी सडक़ अधीन एक्वायर हुई है, वे अपनी दरखास्तों सहित मालकी संबंधी सबूत एस.डी.एम कार्यालय होशियारपुर में 10 नवंबर 2017 तक जमा करवा सकते है।

Advertisements

ताकि संबंधित लाभपात्रियों की दरखास्तों पर कार्रवाई करते हुए मुआवजे की राशि की अदायगी की जा सकें। उन्होंने बताया कि ऐसा न करने की सूरत में इन स्टरकचरों को सरकारी खर्चें पर हटा दिया जाएगा, जिस की भरपाई संबंधित मालिकों से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here