यूनियन बैंक ऑफ इंडिया होशियारपुर ने मनाया 104वां स्थापना दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया होशियारपुर का 104वां स्थापना दिवस शाखा प्रबंधक राम लाल काजल की अध्यक्षता में मुख्य शाखा होशियारपुर में करवाया गया। जिसमें विशेष तौर पर बैंक के रिटायर्ड डीजीएम सुरजीत सिंह बिम्ब, एन.के. गुप्ता, रजिंदर मोदगिल, बिमल किशोर सैनी, वरिष्ठ रिटायर्ड अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर बैंक के ग्राहक भी शामिल हुए। शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों, स्टॉफ व अतिथिस्यों की उपस्थित में स्थापना दिवस का केक काटा तथा अपने संबोधन में बताया कि बैंक का उद्घाटन 11 नवंबर 1919 में मुंबई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा किया गया था।

Advertisements

आज हम 104वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बैंक की तमाम स्कीमों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि बैंक का केंद्रीय कार्यालय मुंबई में है इसे सेठ सीता राम पोद्दार ने पहचान दिलवाई। इस उपरांत आए हुए मुख्यातिथियों व ग्राहकों की स्वागत किया गया। इस मौके पर गुरप्रीत कौर लेखाकार, परमजीत कौर लोन अधिकारी, परमजीत सिंह विशेष सहायक, आनंद कुमार मुख्य कैशियर, अवतार सिंह, सोम नाथ सेवादार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here