होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेटियों को शिक्षा एवं खेलों केप्रति प्रोत्साहित करने वाली सामाजिक संस्था सहयोग की तरफ से गांव बजवाड़ा के खेल मैदान में ऑल इंडिया फुटबाल फैडरेशन के सहयोग से तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामैंट 18, 19 व 20 नवंबर को करवाया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग राज्यों से आई हुई टीमें भाग लेंगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने बताया कि सहयोग के अध्यक्ष संदीप सोनी के मार्गदर्शन एवं अगुवाई में करवाए जा रहे इस टूर्नामैंट में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर एवं अन्य राज्यों की टीमें पहुंच रही हैं।
उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट में आने वाली टीमों के रहने एवं खाने संबंधी तमाम प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं तथा अन्य शेष प्रबंधों के लिए सहयोग की सारी टीम जुटी हुई है। श्री मरवाहा ने बताया कि संस्था सहयोग जोकि बेटियों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए काम करती है का यह प्रयास है कि हमारी बेटियां शिक्षा एवं खेलों के क्षेत्र में लडक़ों से भी बढक़र नाम कमाएं और अपने क्षेत्र एवं प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करें। उन्होंने खेल प्रेमियों और इलाका निवासियों से अपील की कि वह टूर्नामैंट में पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाएं।